अधिवक्ता हुए धोखाधड़ी के शिकार

 




जौनपुर,उत्तर,प्रदेश,11 दिसम्बर
दीवानी अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष अरुण कुमार प्रजापति धोखाधड़ी के शिकार हो गए। वाशिंग मशीन बनाने के नाम पर आरोपी ने ठगी की। कल पुर्जे भी उठा ले गया। कोर्ट ने आरोपी पर धोखाधड़ी व चोरी का वाद दर्ज किया। उपाध्यक्ष अरुण कुमार प्रजापति निवासी किशुनपुर, लाइनबाजार ने कोर्ट में धारा 156(3)के तहत प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन बहुत आवाज करती थी। अधिकृत सर्विस सेंटर पर जाकर बात किया। वहां आरोपी अशोक से मुलाकात हुई।7 मार्च 2020 को वह आया और वाशिंग मशीन देखकर बताया कि गियर बॉक्स खराब हो गया है।नया लगने पर वाशिंग मशीन नई हो जाएगी।ढाई हजार रुपए खर्च बताया।कहा कि उसके दो रिश्तेदार दीवानी न्यायालय में हैं।आरोपी की बातों पर भरोसा कर उसे पंद्रह सौ रुपए दे दिया।उसने दूसरे दिन आने के लिए कहा लेकिन हीला हवाली करने लगा।इसी बीच लॉक डाउन हो गया।
 उससे बात होती रही।उसके रिश्तेदारों से शिकायत करने पर 17 जून 2020 को आया और वाशिंग मशीन खोल दिया लेकिन बनाया नहीं। शिकायत पर पुनः वह 22 अक्टूबर 2020 को आया और वाशिंग मशीन के अंदर की बॉडी और कई कलपुर्जे उखाड़ कर ले कर चला गया कहा कि सर्विस पर बनेगा। आज तक बना कर नहीं दिया।उसने छल से पंद्रह सौ रुपए हड़प लिया और कलपुर्जे भी उठा ले गया। पुलिस अधीक्षक को दरखास्त दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोपी के खिलाफ लाइन बाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराने की कोर्ट से मांग किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form