गांधीनगर की बिजली अण्डरग्राउण्ड होगी

 


बस्ती 15 दिसम्बर
, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, अल्पसंख्यक के अंतर्गत नगर पालिका परिषद बस्ती के गांधीनगर मोहल्ले में  बिजली का तार अंडर ग्राउंड किया जाएगा।  जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने इसके लिए अधीक्षण अभियंता विद्युत को डीपीआर तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। अपने कैंप कार्यालय में आयोजित योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के हितों के लिए संचालित इस योजना में भारत सरकार से प्राप्त धनराशि से कार्य कराया जाता है। इसलिए समय से कार्य कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही झुंड में लगे तारों से भी मुक्ति मिलेगी इसके लिए केबिल एरियल बंच कंडक्टर लगाए जाएंगे।
      उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित इस योजना में अभी तक रामनगर ब्लॉक तथा नगर पालिका परिषद बस्ती चयनित था। भारत सरकार द्वारा अब जिले के 09 ब्लॉक के अल्पसंख्यक बाहुल्य गांव भी चयनित किए गए हैं। इन गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल तथा कौशल विकास से संबंधित विकास कार्यों के प्रस्ताव सांसद एवं विधायक गण से मांगे गए हैं।
       जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है कि रामनगर, नगर पालिका परिषद बस्ती तथा नए चयनित गांव में प्राइमरी एवं उच्च प्राइमरी स्कूलों के विकास के लिए सूची एवं प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराएं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 159 स्कूलों का प्रस्ताव तैयार किया गया है। नए चयनित गांव का प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है।
       इस योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद बस्ती क्षेत्र के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन जनरेटर युक्त मेडिकल गैस पाइपलाइन, प्लांट रूम, मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, इंटेंसिव केयर यूनिट आदि कार्य कराने का भी प्रस्ताव है। जिलाधिकारी ने इसके लिए डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया है। बैठक में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, अधीक्षण अभियंता आरबी कटियार, सीएमओ डॉक्टर एके गुप्ता,बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चंद्रा, अधिशासी अभियंता विद्युत संतोष कुमार, विशेश्वर प्रसाद तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पूजा पाल ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form