आने लगे जिलों को ग्राम पंचायतों के चुनाव के बैलेट पेपर

 


 बस्ती, ,/आजमगढ़ ,उत्तरप्रदेश 13 दिसम्बर 20यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारी में लगे नेताओं को आरक्षण सूची का इंतजार है। इसी लिस्ट के बाद यह तय होगा कि कौन सा गांव किस जाति के लिए आरक्षित हुआ है और वहां से किस जाति के लोग चुनाव लड़़ सकते हैं। इसी के बीच जिलों में आवंटिन बैलेट पेपर भी आने लगे हैं। आजमगढ़ जिले में ग्राम प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्यों चुनाव के लिए दिल्ली से कुल एक करोड़, 38 लाख बैलेट पेपर आ चुके हैं, जिसे आफिसर्स क्लब में बने स्ट्रांग रूम के डबल लाॅक में रखा गया है। यहां तीन-तीन घंटे कि शिफ्ट में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। 

पंचायती राज विभाग के सूत्रों के अनुसार 15 दिसंबर को ग्राम प्रधान पद के आठ लाख बैलेट पेपर और आएंगे। जबकि ग्राम प्रधान पद के लिए ही 6.50 लाख बैलेट पेपर प्रयागराज से लाए जाने हैं, जिसकी तारीख अभी सुनिश्चित नहीं की गई है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत सामान्य निर्वाचन के लिए सदस्य ग्राम पंचायत पद के लिए 38,45,400, प्रधान पद के लिए 23,74,400, सदस्य क्षेत्र पंचायत (बीडीसी सदस्य) पद के लिए 38,42,200 और सदस्य जिला पंचायत पद के लिए 38,27,500 मतपत्रों को आवंटन किया गया था। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार के निर्देश पर नामित प्राधिकृत अधिकारी 500 स्टील बाक्स लेकर पांच ट्रकों से दिल्ली गए थे। सभी ट्रकों पर दो सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात थे। उनके सहयोग के लिए एक बड़ी बस में 35 कर्मचारी भी गए थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form