"सपा राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद कार्यकर्ताओं समेत हुए गिरफ्तार" * किसान आंदोलन समाप्त करने के लिए दमन की हर सीमा पार कर रही है सत्ताः अवधेश प्रसाद

 




मिल्कीपुर, अयोध्या।

किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर के पांच नम्बर चौराहे पर प्रदर्शन किया। सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद के साथ कार्यकर्ताओं ने पांच नंबर चौराहा से इनायतनगर से कदनपुर किसान यात्रा के बाद किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया था। जिसमें पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद को शिरकत करना था। मिल्कीपुर क्षेत्र के सैकड़ों किसान व समाजवादी कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय महासचिव किसान यात्रा कर रहे थे। किसान यात्रा करते हुए कदनपुर गांव की तरफ जा रहे थे कि मिल्कीपुर उप जिलाधिकारी दिग्विजय प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर कोमल प्रसाद मिश्रा व इनायतनगर थाने के इंस्पेक्टर विजय सेन सिंह भारी पुलिस बल के साथ उन्हें रास्ते में ही रोक लिया और किसान यात्रा करने को समाप्त करने के लिए कहने लगे। 

जिस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच काफी धक्का-मुक्की हुई। काफी जद्दोजहद के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद को उनके सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार कर इनायतनगर थाने लेआयी। पत्रकारों से बात करते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों  विरोधी जो कानून लाई है जब तक उसको वापस नहीं ले लेती तब तक समाजवादी पार्टी किसानों के साथ सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करने का काम करेगी। सरकार किसानों की जमीन पर  पूंजीपतियों का कब्जा कराना चाहती है।किसान के हाथ में कटोरा थमाना चाहती है। किसानों को सरकार भुखमरी के कगार पर लाना चाहती है।
 पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर पूरे प्रदेश में समाजवादी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। और केंद्र सरकार से मांग है कि किसान विरोधी काले कानून को वापस लिया जाए।  किसानों के सम्मान  स्वाभिमान वा हक की लड़ाई समाजवादी पार्टी लड़ने का काम करेगी किसान यात्रा में सम्मिलित समाजवादी नेता मदन यादव ,आजाद सिंह अनुराग सिंह, बख्तियार खान, विधानसभा अध्यक्ष पृथ्वीराज यादव ,सुभाष रावत ,अनिल यादव  ,कांशीराम पाल ,प्रदीप यादव , राम दुलारे यादव ,राजितराम बकौली, राजाराम नेता, सुजीत यादव, राम सागर यादव ,गुलाब यादव, रईस खान अनुराग सिंह, अमन यादव लवलेश पांडे, केशव राम तिवारी  आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form