*जीपीए बस्ती जिलाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी ने कहा सम्मान मिलने से बढ़ता है हौसला,शुभ कामना से मन होता है प्रफुल्लित*

 


बस्ती  23 दिसम्बर

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बस्ती के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अवधेश त्रिपाठी को पत्रकार हितों के प्रति सहयोग और समर्पित रहने के साथ-साथ समाज में लोगों के प्रति निःस्वार्थ सेवा भावना के लिये उत्तरप्रदेश की विशेष बैठक में प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। संगठन की तरफ से सभी ने बधाइयाँ दिया।दिनांक 22 दिसम्बर 2020 को बधाई और शुभ कामना देने वालो में वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिंह विसेन,तीन बार  सभासद रहे विनय सिंह,राजेश प्रकाश श्रीवास्तव और अन्तेश सिंह गणपत मार्केट के प्रोप्राइटर शामिल रहे।


राष्ट्रीय हिंदी बस्ती मेरी बस्ती अखबार के संपादक चन्द्रप्रकाश शर्मा द्वारा शुभ कामना और बधाई दिया गया संपादक ने अध्यक्ष से अपील किये कि ऐसे ही जोश के साथ पत्रकार  साथियो के हितो के लिये आप हमेशा समर्पित रहे। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता बहुत ही चैलेंजिंग हो गया है।सभी पत्रकार को अपनी जिम्मेदारियों को समझना बहुत जरूरी है,कौन सी खबर को चयन करना है और किस तरह से उसे लोगो तक पहुचाना है इसका ध्यान रखना चाहिए।जिस खबर से किसी को न्याय मिल जाये  उसे प्राथमिकता देना जरूरी होता है।दूसरा खबर से अगर किसी गरीब को सरकार से सहयोग मिल सकता है तो उसे भी सही तरीके से अपने लेखनी के माध्यम से अधिकारिओ तक पहुचाना चाहिए।खबर में विशेष सतर्कता रखना जरूरी है।पत्रकार खबर लिखते समय पार्टी न बने। 

सभी पत्रकार साथियो को यह भी ध्यान रखना चाहिए की कोई पत्रकार छोटा बड़ा नही होता है और न ही कोई बैनर छोटा बड़ा होता है।अपने लेखनी के माध्यम से ही बैनर और पत्रकार को पहचान मिलती है।जैसे कि बहुत से स्वत्रंत्र पत्रकार होते हैं जिनकी पहचान उसकी लेखनी ही होती है।सभी पत्रकार को एक बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि अपने सीनियर और बरिष्ठ पत्रकार का सम्मान हमेशा ध्यान में रखना चाहिए पत्रकारिता एक संस्कार है। डिस्पिलिन में रहकर ही पत्रकारिता करना चाहिए।क्योंकि पत्रकार बहुत ही जिम्मेदार होता है।उसे अपने मर्यादा का भी सम्मान रखना चाहिए। एक बात और कहे कि अक्सर यह देखने को मिलता है।कि कोई पत्रकार साथी कही बैठा है और कोई वरिष्ठ पत्रकार पहुच गये तो भी लोग अपनी मर्यादा भूल जाते है।इसका भी ध्यान रखना चाहिये।

पत्रकारिता एक नशा है और जूनून है लिखने और पढ़ने का न की कोई और???यह भी सभी ध्यान रखे। गामीण पत्रकार एसोसिएसन के अध्यक्ष ने कहा कि आज पत्रकार साथियों का उत्पीड़न हो रहा है जो बहुत ही चिंताजनक है।उस पर रोक लगना चाहिए।पत्रकार के पास सिर्फ एक ही हथियार होता है वह सिर्फ कलम फिर भी वह कहीं न कहीं शिकार हो जाता है।जबकि कि उसे सम्मान और प्यार लोगो से मिलना चाहिये।हो सकता है पत्रकार के रूप में कुछ ऐसे लोग आ गए है जिन्हें पत्रकार के मर्यादा का पता नही है।ऐसे  लोगो से भी अपील है। कि आप पत्रकार साथियो का सम्मान का और अपने सम्मान का ध्यान रखना चाहिए।जिससे लोगो के बीच से पत्रकार का बिश्वास खत्म न होने पाये।

आज सभी पत्रकार को एकजुटता की जरूरत है।जिससे जब जरूरत हो तो सभी एक दूसरे के सहयोग के लिए खड़े रह सके।आखिर में एक प्रश्न किया कि जो आज सभी शुभ चिंतको द्वारा बधाई और शुभ कामना दिया जा रहा है कैसा लग रहा है।तो अपने चिरपरिचित अंदाज में हल्की सी मुस्कान के साथ कहे कि सम्मान और प्यार किसे अच्छा नही लगता उससे हौशला और आत्मबल बढ़ता है।और एक अलग ही खुशी महसूस होती है जिसे शब्दों में नही बया कर सकते है।नये जोश के साथ पत्रकार साथियो के लड़ाई के लिये बल मिलता है।आखिर में सभी का आभार व्यक्त किये।।

   

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form