आत्मरक्षा हेतु अधिवक्ताओं का पुलिस के खिलाफ धरना !


जौनपुर,उत्तरप्रदेश,20 दिसम्बर
रसठी पुलिस के खिलाफ जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ ने धरना दिया। बीते बृहस्पतिवार से शुरू अधिवक्ताओं का आन्दोलन आज भी जारी रहा। न्यायालय में ताला बन्दी कराके अधिवक्ता संघ ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया और थाना प्रभारी बरसठी एवं पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किये है ।अधिवक्ता संघ ने चेतावनी दिया है कि जब तक पुलिस जनों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव एवं संचालन महामंत्री आनन्द मिश्रा द्वारा किया गया ।आन्दोलन में पूर्व अध्यक्ष गण एवं  तमाम बरिष्ट अधिवक्ताओं ने भाग लिया है। आरोप है कि बरसठी पुलिस ने अधिवक्ता विकास कुमार पाण्डेय एवं उनके परिजनों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर उत्पीड़न किया जा रहा  है ।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form