"विधान परिषद सदस्य ने इंटरलाकिंग मार्ग का किया लोकार्पण" * भाजपा की सरकारों से हर वर्ग त्रस्तः हीरालाल यादव

 


मिल्कीपुर, अयोध्या।   
    विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव ने पाराताजपुर से सादी का पुरवा को जोड़ने वाले 200 मीटर इण्टरलाकिंग मार्ग का लोकार्पण किया और किसान चौपाल को भी सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकारों से हर वर्ग त्रस्त है।

    श्री यादव ने कहा कि किसान की कमर इस सरकार में दिनोंदिन टूटती जा रही है। किसानों को मजबूरन साढ़े 18 रुपये में बिकने वाले धान को सेठ-साहूकारों के हाथ 9-10 रुपए में बेचना पड़ रहा है। अभी कुछ दिनों पहले तक लोगों को 50 रुपए किलो आलू और 75 रुपए किलो प्याज खरीदना पड़ा।
    कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, पृथ्वीराज यादव, ब्रह्मानंद यादव आदि ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान अखिलेश प्रताप सिंह'बब्बू' व संचालन सपा नेता माखनलाल यादव ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से  पूर्व प्रधान राममूरत, राकेश कुमार, शंकरनाथ पाठक, रामचंदर सिंह, देवी प्रसाद, कन्हैयालाल मौर्य, सुनील चौरसिया, अच्छेलाल, मो. उस्मान, रामजी गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form