फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने अपर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

 



बस्ती, वशिष्ठनगर, उत्तरप्रदेश, भारत,16 दिसम्बर 20 अखिल भारतीयफार्मासिस्ट एसोसिएशन मण्डल अध्यक्ष प्रदीप कुमार शुक्ला के नेतृत्व में फार्मासिस्टों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने बुधवार को अपर आयुक्त वृजेश किशोर को ज्ञापन देकर खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन अतिरिक्त चार्ज प्राप्त जी.सी. श्रीवास्तव पर ड्रग लाइसेंस के आवेदनों में मनमानी करने, फार्मासिस्टों को अनुचित लाभ के उद्देश्य से परेशान करने, आवेदनोें को जबरिया परिवर्तन में डाल दिये जाने का आरोप लगाया।


अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के मण्डल अध्यक्ष प्रदीप कुमार शुक्ला एवं जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार ने अपर आयुक्त को बताया कि खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन अतिरिक्त चार्ज प्राप्त जी.सी. श्रीवास्तव के व्यवहार से फार्मासिस्ट त्रस्त है। वे कार्यालय में भी समय से नहीं बैठते। अनुचित लाभ न देने वाले आवेदनों को निरस्त कर देना इनके स्वभाव में शामिल हो गया है।
ज्ञापन सौपने वालों में श्याम सुन्दर यादव, अशोक कुमार प्रजापति, प्रेम गुप्ता, पवन कुमार रौनियार, रविकान्त मिश्र, अजय चौधरी, मो. फारूक अब्दुल्लाह, कृष्ण मोहन, अबु फैसल, एजाज अहमद, दिलीप कुमार, इरशाद अहमद  आदि शामिल रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form