पूर्व राज्यपाल से व्यापारी समस्याओं के समाधान की मांग

 



बस्ती,उत्तरप्रदेश,4 जुलाई 20
  प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय शिबलू ने प्रयागराज में व्यापारियों के प्रतिनिधि मण्डलों से वार्ता, अधिकारों के लिये संघर्ष की रणनीति बनाने के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को व्यापारियों की मांगो से सम्बंधित पत्रिका भेंट किया।


बताया कि कारोना संकट काल में अनेक उद्यमियों, व्यापारियों की आर्थिक रूप से कमर टूट गई है। धनाभाव में अनेक प्रतिष्ठान बंद हो गये ऐसे में केन्द्र और राज्य सरकार को व्यापारियों के बकाया विद्युत बिल, किराया, जीएसटी आदि पर उदारतापूर्वक विचारकर सहयोग करना चाहिये।
प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय शिबलू ने बताया कि वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने कहा कि इस दिशा में उनके स्तर से जितना संभव होगा रचनात्मक पहल किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form