अयोध्या,भारत,17 दिसम्बर 20
इनायतनगर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत शैलेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण, कोमल प्रसाद मिश्रा क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के निर्देशन व इनायतनगर इंस्पेक्टर विजय सेन सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति सिद्धनाथन मन्दिर के पीछे महुलारा गांव रोड के पास अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
इनायतनगर इंस्पेक्टर विजय सेन सिंह ने बताया कि इस सूचना पर इनायतनगर पुलिस थाना टीम मौके पर पहुचकर संदिग्ध व्यक्ति को दबोच लिया। पकड़े गये ब्यक्ति ने अपना नाम राजेन्द्र यादव उर्फ चौधरी पुत्र नन्हू यादव (23) निवासी ग्राम मिचकुरही थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या बताया। उसके पहने हुए पैन्ट की कमर मे बायी तरफ खुसा हुआ एक अवैध देशी तमंचा 12 बोर तथा पहने हुए पैन्ट की दाहिनी जेव से जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, उप निरीक्षक गजेन्द्र राम खरवार, कांस्टेबल मंकेश्वर गिरि और कांस्टेबल रामकुमार यादव शामिल रहे।