गोंडा, उत्तरप्रदेश,5 दिसम्बर 20सरकारी नौकरी की चाहत में लोग क्या कुछ नहीं करते. दिन-रात मेहनत से पढ़ाई से लेकर परीक्षा और इंटरव्यू के लिए दर-दर की खाक छानते हैं. आखिरकार जब नौकरी मिलने की उम्मीद जगती है, तब वे हर जोखिम उठाने को तैयार रहते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा यूपी के गोंडा में देखने को मिला, जब एक दुल्हन शादी के मंडप में दूल्हे को छोड़कर नौकरी की काउंसलिंग के लिए निकल पड़ी. संयोग ऐसा रहा कि दुल्हन को वह नौकरी मिल भी गई. इसके बाद वह वापस लौटी तो सरकारी टीचर बन चुकी है. घरवालों ने इसके बाद शादी का बाकी काम संपन्न कराया और दुल्हन की विदाई हो सकी.
बता दें कि गोंडा के रामनगर में बाराबंकी की रहने वाली प्रज्ञा तिवारी मेहंदी रचे हाथों से अपने डॉक्यूमेंटस को संभालते और फॉर्म फिल करते हुए दिखीं. दरअसल, प्रज्ञा ने शादी के सात फेरे ले लिए थे. इसके बाद सुबह 5 बजे जैसे ही दूल्हे ने उसकी मांग में सिंदूर भरा, वैसे ही वह मंडप छोड़कर गोंडा बीएसए ऑफिस के लिए निकल पड़ी. यहांं प्रज्ञा की काउंसलिंग होनी थी. चूंकि काउंसलिंग की शेड्यूल डेट और टाइम फिक्स था, लिहाजा फेरों के बाद ही प्रज्ञा को कई रस्में छोड़कर काउंसलिंग के लिए जाना पड़ा. काउंसलिंग के बाद प्रज्ञा वापस आई तब जाकर विदाई हुई.