जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी किसानों से अपील किया है कि किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत आधार कार्ड से मिसमैच नाम या अन्य सूचना स्वतः के लैपटाप या जनसुविधा केन्द्र पर जाकर करा सकते है। इसे ब्लाक स्थित कृषि सेवा केन्द्रों से भी सही कराया जा सकता है। उन्होने कहा कि जिले स्तर पर अभी भी लगभग 45 हजार किसानों का डाटा भारत सरकार के पोर्टल पर अशुद्ध दिख रहा है, जिसके कारण उनकी निधि खाते में नही आ पा रही है।
कैम्प कार्यालय में आयेाजित समीक्षा बैठक में उन्होने जनसुविधा केन्द्र के संचालको को निर्देश दिया कि वे अपने केन्द्रों के माध्यम से इस अशुद्ध डाटा को सही कराये। जिलाधिकारी ने कहा है कि जिन गाॅव में 50 से अधिक डाटा अशुद्ध है, वहाॅ पर वी0एल0ई0 अपने लैपटाप के साथ गाॅव में जायेगे। कृषि विभाग के कर्मचारी अशुद्ध डाटा वाले किसानों को एकत्र करेंगे तथा उनका डाटा सही करायेंगे।
उन्होने उप निदेशक कृषि को निर्देश दिया है कि ऐसे गाॅव की सूची तथा गाॅव के लिए तैनात कर्मचारी नाम एवं मोबाइल नम्बर जनसुविधा केन्द्र के संचालको को उपलब्ध करा दें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि प्रतिदिन शाम को 06.00 बजे शुद्ध किए गये डाटा के रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध करायेंगे। उन्होने कहा कि यदि किसान स्वयं अपना डाटा सही करा लेता है तो इससे उसके समय, श्रम एंव धन की बचत होगी
कैम्प कार्यालय में आयेाजित समीक्षा बैठक में उन्होने जनसुविधा केन्द्र के संचालको को निर्देश दिया कि वे अपने केन्द्रों के माध्यम से इस अशुद्ध डाटा को सही कराये। जिलाधिकारी ने कहा है कि जिन गाॅव में 50 से अधिक डाटा अशुद्ध है, वहाॅ पर वी0एल0ई0 अपने लैपटाप के साथ गाॅव में जायेगे। कृषि विभाग के कर्मचारी अशुद्ध डाटा वाले किसानों को एकत्र करेंगे तथा उनका डाटा सही करायेंगे।
उन्होने उप निदेशक कृषि को निर्देश दिया है कि ऐसे गाॅव की सूची तथा गाॅव के लिए तैनात कर्मचारी नाम एवं मोबाइल नम्बर जनसुविधा केन्द्र के संचालको को उपलब्ध करा दें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि प्रतिदिन शाम को 06.00 बजे शुद्ध किए गये डाटा के रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध करायेंगे। उन्होने कहा कि यदि किसान स्वयं अपना डाटा सही करा लेता है तो इससे उसके समय, श्रम एंव धन की बचत होगी