बस्ती
सनातन धर्मी संस्था बस्ती द्वारा आज श्री हरि मैरेज हाल के प्रांगण में समाज के प्रबुद्ध गणमान्य और विद्यालयी बच्चों के साथ गुरु गोविंद सिंह और उनके समस्त परिवार द्वारा राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त कर्नल के सी मिश्र द्वारा की गई। गांधी नगर गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी प्रदीप सिंह व मुख्य वक्ता के रूप में गोपेश्वर त्रिपाठी ने बताया की हमारे यहाँ हमेशा से मान्यता रही है जो धारण किया जाये वही धर्म कहलाता है भारतवर्ष की अस्मिता की रक्षा हेतु खालसा पंथ की स्थापना हुई इसी परंपरा के क्रम में सबसे बड़ी आहुति गुरु गोविंद सिंह और उनके पुत्रों द्वारा की गई। सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित वीरांगना समूह की प्रमुख कात्यायनी दूबे ने गुरु गोविंद सिंह और उनके पुत्रों के बलिदान को नमन करते हुए बताया कि हमे आश्चर्य होता है कि जिन साहबजादों ने अपने जीवन की परवाह न करते हुए राष्ट्र के नाम अपना प्राणोत्सर्ग कर दिया आज की पीढ़ी को वो याद तक नही है।
हमे उनके साहस और शौर्य से सीख लेकर राष्ट्र और धर्म के उत्थान के लिए सदा तत्पर रहना चाहिए। भाषण में अनु श्री पांडेय व प्रशांत कुमार ने भी आज की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। श्री कृष्ण पांडेय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य योगेश शुक्ल ने अपने गौरवशाली इतिहास पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संयोजन अनुराग शुक्ल और संचालन पंकज त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिलेश दुबे, प्रभु प्रीत सिंह, कुलविंदर मजहबी, राणा दिनेश प्रताप सिंह, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, संध्या दीक्षित, राहुल त्रिवेदी, भोलानाथ चौधरी, विकास शुक्ल, डॉ0 रोहन दूबे, डॉ0 निधी गुप्ता, डॉ0 नवीन सिंह, प्रतिभा त्रिवेदी, अंकित, राम मोहन पाल, विमल पांडेय, मोहित पांडेय सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं एवं गणमान्य उपस्थित रहे।