जौनपुर:उत्तरप्रदेश,5 दिसम्बर
जिले की छह वर्षीया बेटी वैष्णवी श्रीवास्तव ने एक बार फिर देश में अपना परचम लहराने में कामयाब हुई है। इस बार उसने मात्र दो मिनट 47 सेकेण्ड में 196 देशो के नाम व उसकी राजधानी बताकर इण्टर नेशनल बुक आॅफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करायी है। इससे पूर्व यह रिकार्ड केरल की आठ वर्षीय बेटी केरीया सुसान जान के नाम दर्ज था। ज्ञात हो कि हुसैनाबाद मोहला निवासी अनुराग श्रीवास्त, व श्वेता स्नेह की बेटी व माउंट लिट्रा जी स्कूल की कक्षा दो छात्रा वैष्णवी श्रीवास्त को कुदरत ने गजब का दिमाग दिया है।
जिसका परिणाम है कि उसे मात्र छह वर्ष की उम्र में ही देश के सभी प्रदेशो का नाम राजधनी, दुनियां के 196 देशो के नाम व उसकी राजधानियां याद है। इसके अलावा देश के सभी राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री नाम बखूबी पता है। इस प्रतिभान बेटी इतनी कम उम्र ही एक एक सीढ़ी चढ़ते हुए अपने मुकाम की तरफ बढ़ रही है। इससे पूर्व वैष्णवी ने साढ़े तीन मिनट में देश बड़े शहरो, राजधानी और राज्यो का नाम बताकर अपना नाम इण्टर नेशनल बुक आॅफ रिकार्ड में दर्ज करायी थी। इस कामयाबी के बाद वह आगे की तैयारी में जुट गयी है।