सन्तकबीरनगर में भी बटे नियुक्ति पत्र!

 


संत कबीर नगर सू.वि.  5 दिसम्बर 2020

69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद के प्रांगण में  आयोजित समारोह में जनपद संत कबीर नगर के 570 अभ्यर्थियों को सदर विधायक दिग्विजय नरायण उर्फ जय चौबे, मेहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल द्वारा  नियुक्ति पत्र वित्रित किया गया। समारोह में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

नव नियुक्त शिक्षकों को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि शिक्षक एक सशक्त समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उनके सही मार्गदर्शन में ही छात्र छात्रायें बेहतर शिक्षा प्राप्त कर समाज के साथ-साथ देश के निर्माण में भी अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। जिलाधिकारी द्वारा  नव नियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुये यह अपेक्षा भी की कि सभी नव नियुक्त शिक्षक अपने विद्यालयों पर समय से उपस्थित होकर छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करेंगे। इसके साथ उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि शिक्षा विभाग के साथ-साथ पूरा प्रशासन जनपद की शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाये जाने की हमेशा तत्पर है।

सदर विधायक जय चौबे ने उपस्थित नव नियुक्त शिक्षकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकार सूबे मे रोजगार सृजन के लिये पूरी तरह से कटिबद्ध है। उन्होंने नव नियुक्त शिक्षकों को शुभकामनायें देते हुये  छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान किये जाने की अपेक्षा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form