जौनपुर,उत्तर,20 दिसम्बर
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भुइली गांव में बुधवार की रात एक शादी समारोह में बिजली का करेंट लगने से घायल मैकेनिक की मौत हो गई। घटना की वजह से मृतक के घर रोना पिटना मच गया। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भदेवरा गांव निवासी सोनू 28 पुत्र राजाराम टेंट हाउस में बिजली सप्लाई जरनेटर से देने का कार्य करता था। बुधवार की रात भुइली गांव में लोहे की सीढ़ी पर चढ़कर तार जोड़ते समय उसे करंट का झटका लग गया जिससे वह झुलस कर सीढ़ी पर से नीचे गिर पड़ा और बुरी तरह से घायल हो गया।
आनन-फानन में उसे उपचार के लिए स्वजन लेकर जौनपुर के लिए जा रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई थी। मृतक एक बच्चे का पिता था।