मिल्कीपुर,अयोध्या।
तहसील क्षेत्र के श्री रामफेर शिवफेर स्नातकोत्तर महाविद्यालय निमड़ी की बीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की नियमित कक्षाएँ सोमवार से विधिवत आरम्भ हो गयी हैं। सोमवार को बीएड् प्रथम वर्ष में प्रवेशित सभी 100 छात्रों को महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. राम सरदार यादव द्वारा पाठ्यपुस्तक, बैग, शिक्षण किट, निर्धारित गणवेश आदि का निःशुल्क वितरण किया गया।
शिक्षण सत्र का शुभारंभ स्वयं महाविद्यालय के संस्थापक एवं ख्यातिलब्ध उपाचार्य साकेत महाविद्यालय ने अपने सारगर्भित शिक्षण के द्वारा किया। अपने व्याख्यान के द्वारा संस्थापक ने बीएड पाठ्यक्रम की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए सभी प्रशिक्षु शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षण सत्र के शुभारंभ के सायंकालीन सत्र को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमर नाथ यादव ने सभी प्रवेशित प्रशिक्षु अध्यापकों का महाविद्यालय परिवार की ओर से स्वागत करते हुए बीएड पाठ्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित रहने पर बल दिया। अपने गुरूजनों से सरल एवं ग्राह्य भाषा में शिक्षण पाकर सभी प्रशिक्षु अध्यापक उत्साहित दिखे। कोरोना कॉल के बाद शिक्षण कार्य शुरू होते ही छात्रों में भी खुशी की लहर दिखाई दी। कहा कि कोविड गाइडलाइन का पालन करना हम सबका कर्तव्य है। 'दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी' का अनुपालन जरूरी है।