मिल्कीपुर, अयोध्या।
मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ बाबा ने मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांग जनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए।जिनमें मोबाइल, व्हीलचेयर व कान की सुनने वाली मशीन आदि का वितरण किया गया।इसके बाद हैरिंग्टनगंज ब्लॉक मुख्यालय पर ग्राम पंचायत के समूहों को सामुदायिक शौचालय अनुबंध प्रमाण पत्र भी वितरित किया।
मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर के माध्यम से 78 दिव्यांग जनों को विभिन्न सहायक उपकरण दिए गए। हैरिंग्टनगंज ब्लॉक मुख्यालय पर कुल 38 अनुबंध प्रमाण पत्र विधायक बाबा गोरखनाथ ने वितरित किए। इस अवसर पर विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी-किसी ग्राम सभा में ग्राम प्रधान ने बहुत ही सुंदर शौचालय बनवाए हैं।यहांतक कि उनमें टाइल्स तक लगाया गया है।
हमें जागरूक होना होगा और उसका रखरखाव भी करना होगा। विधायक ने यह भी कहा कि हमारी सरकार ने साढ़े तीन साल में बहुत कुछ कार्य किया है और उसका प्रमाण सड़क, बिजली और पानी है।
विधायक ने कहा मिल्कीपुर विधानसभा सुरक्षित हाथों में है।आज लोग मानने लगे हैं कि मिल्कीपुर के लोगों ने युवा विधायक चुनकर कोई गलती नहीं की है। सभा के बाद निकलते वक्त विधायक ने सभा भवन को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग को खस्ताहाल देख कर भड़क गए और उन्होंने कहा कि यह सब नहीं चलेगा। इसे दुरुस्त करो। इसके लिए अनुदान पारित हो चुका है और इस तरीके की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी दोषी होगा उसको इसके लिए दंडित किया जाएगा।
इस अवसर पर देवेंद्र मणि त्रिपाठी,महेश ओझा, संतोष शुक्ला, धर्मचंद अग्रहरि, हैप्पी तिवारी, नितिन पाठक,राघवराम मिश्रा आदि शामिल रहे।