आयुक्त ने किया पंचायत भवन का लोकार्पण

 



बस्ती 31 दिसंबर 2020 
मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने विकास खण्ड रामनगर के ग्राम पंचायत करैली में पंचायत भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, एडीएम अभय मिश्रा उपस्थित रहें।


मण्डलायुक्त ने प्रा0वि0 ग्राम पंचायत अहिरौली एवं करैली में आयोजित चैपाल में ग्रामवासियों एवं किसानों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को ससमय निस्तारण के निर्देश दिये। निर्विवाद वरासत अभियान के तहत चैपाल में ग्रामवासियों की उपस्थिति में खतौनी को कानूनगो द्वारा पढ़ा गया।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत शतप्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाया जाय। उन्होने कहा कि जिन लोगों का गोल्डन कार्ड न बना हो वे आज ही लगे कैम्प में संबंधित प्रपत्र के साथ अपना गोल्डन कार्ड बनवा लें। उन्होने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं किसान के्रेडिट कार्ड से वंचित किसानों का कार्ड बनाने हेतु रोस्टर बनाकर स्पेशल कैम्प लगाये।
इसके पश्ताच मण्डलायुक्त ने भानपुर तहसील के मतदाता रजिस्ट्रीकरण केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिया।
मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत अहिरौली एवं करैली में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियो सितारा, गुड़िया, आशा देवी, माया देवी, सोना देवी, ज्ञानमती, रामसुभाष, सुनिता देवी, शकुन्तला देवी, शबुरूननिशा तथा महबूब को स्वीकृति पत्र दिया गया। इस अवसर पर आयोजित चैपाल में लगे स्टाल का उन्होने अवलोकन भी किया। इस अवसर पर एसडीएम आनन्द श्रीनेत, सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता, पीडी आरपी सिंह, डीपीआरओ विनय सिंह, डीएसओ रमंन मिश्र, जिला कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव, बीडीओ मंजू त्रिवेदी, तहसीलदार केशरीनन्दन त्रिपाठी एवं कृषणगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form