कोतवाल के खिलाफ एन्टीकरेप्शन टीम का धरना

 



जौनपुर,उत्तरप्रदेश14 दिसम्बर
केराकत कोतवाली के मुर्तजाबाद गांव में एन्टीकरेप्सन की टीम ने धरना दे कर केराकत कोतवाल के निलम्बित करने की मांग किया।  एन्टीकरेप्सन की टीम के सदस्यों ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ महारैली लेकर मुर्तजाबाद गांव में 12 दिसंबर को लेकर आ रहे थे कि कुशरना के पास इस्कार्ट पुलिस की गाड़ी एकाएक ब्रेगलेली एन्टीकरेप्सन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गाड़ी जाकर टकरा गयी।

 जिससे पुलिस के दो जवान घायल हो गये। इसी को लेकर केराकत कोतवाल ने उनके और उनकी कमेटी के साथ अभद्रता किया। इसी को लेकर वे धरने पर बैठ गये। कमेटी के  अध्यक्ष ने बताया कि केराकत कोतवाल ने कहा कि कौन रैली निकालने को इजाजत दे दी, डीजीपी के आदेश का भी उलंघन किया। यहा का कोतवाल जब हम लोगों के साथ ऐसा ब्यवहार ठीक नहीी करता!

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form