हर्ष फायरिंग में पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार

 



जौनपुर,उत्तरप्रदेश
जिले के चन्दवक थाने की पुलिस व एओजी की संयुक्त टीम द्वारा थाना चन्दवक अन्तर्गत ग्राम बोड़सर के एक शादी समारोह में अवैध पिस्टल के साथ नाचने व हर्ष फायरिंग करने वाले दो अभियुक्त दो पिस्टल कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए चन्दवक प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में   मुखबिर की सूचना पर मुर्खा नहर पुलिया के पास   ग्राम बोड़सर में एक शादी समारोह में अवैद्य असलहा लहराने संबंधी वायरल वीडियो में कार्यवाही करते हुए वायरल वीडियो से संबंधित  शिवा सिंह उर्फ सरकार पुत्र स्व0 हनुमान सिंह निवासी पक्खनपुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ व  अनुज सिंह पुत्र अनिल सिंह नि0 भौरा थाना केराकत जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया।
 अभियुक्त शिवा सिंह उर्फ सरकार पुत्र स्व0 हनुमान सिंह के कब्जे से एक अवैद्य पिस्टल मय चार जिन्दा कारतूस 7.65 बोर बरामद हुआ व अभियुक्त अनुज सिंह पुत्र अनिल सिंह नि0 भौरा थाना केराकत जनपद जौनपुर के कब्जे से एक अवैध पिस्टल मय चार जिन्दा कारतूस 7.65 बोर बरामद हुआ।  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form