गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के याकूब चैकिया गांव में अचानक पेड़ से गिरकर राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गयी। बताते है कि उक्त गांव निवासी कुंजल यादव के आम के पेड़ से एक मोर मंगलवार को भोर में पेड़ से नीचे गिरा । गांव के लोग मोर को देख कर पास पहुंचे तो उसे सांस चल रही थी । लोगों ने उसे पानी पिलाया थोड़ी देर में देखते ही देखते मोर ने दम तोड़ दिया । ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त किया कि ठण्ड से मोर की मौत हुई है।
जिसकी सूचना ग्रामीण के लोगों ने ग्राम प्रधान संतोष कुमार मौर्या व 112 नंबर पुलिस को दी। मौके पर ग्राम प्रधान व पुलिस पहुंच कर वन विभाग के लोगों को सूचना दी । मौके पर पहुंचे वन विभाग के लोग उसे पोस्टमार्टम के लिए ले गये।