मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के कौरहा सराययुसुफ बरईपार रोड पर मैजिक वाहन से एक बाइक सवार महिला की मौत हो गया। बताते है कि 55 वर्षीय हबीबुन निशा मोटरसाइिकल से ग्राम बुजुर्गा मड़ियाहू से अपने मायका आयर कान्हापुर बरईपार जा रही थी कि अचानक मछली शहर के कौरहा गांव के पास बरईपार रोड पर मोटरसाइकल सवार मैजिक से साईड लगने से गिर गया और महिला की मौत हो गई ।