सड़क हादसे में महिला की मृत्यु !


जौनपुर।,उत्तरप्रदेश,11 दिसम्बर 20
मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के कौरहा  सराययुसुफ बरईपार रोड पर मैजिक वाहन से एक बाइक सवार महिला की मौत हो गया।  बताते है कि 55 वर्षीय हबीबुन निशा     मोटरसाइिकल  से ग्राम  बुजुर्गा मड़ियाहू से अपने  मायका आयर कान्हापुर बरईपार जा रही थी कि अचानक मछली शहर के कौरहा गांव के पास बरईपार रोड पर  मोटरसाइकल सवार मैजिक से साईड लगने से गिर गया और महिला की मौत हो गई ।
 मैजिक चालक मौके से गाड़ी छोड़ के फरार हो गयां पुलिस  शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए दिया।


फोटो 03जेएनपी। इसी मैजिक वाहन से दबकर हुई महिला की मौत।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form