"सीएम से अमानीगंज ब्लाक सभा कक्ष के निर्माण में हुए गड़बड़झाले की जांच करवाने की मांग

 



मिल्कीपुर, अयोध्या।
एक करोड़ 26 लाख 90 हजार रूपये की लागत से निर्मित अमानीगंज ब्लाक मुख्यालय पर बने सभा कक्ष एवं नए भवन के निर्माण में घोटाले का मामला प्रकाश में आया है। वित्तीय वर्ष 2018- 19 में सामुदायिक विकास योजना के अंतर्गत निर्मित इन भवनों का कार्य पूर्ण कर दिया गया है। अमानीगंज ब्लाक के प्रमुख ने ग्राम विकास विभाग द्वारा कराए गए निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

    उन्होंने कहा कि नवनिर्मित भवन में दीवाल क्रैक हो गई है। भवन के प्लास्टर उखड़ गए हैं। खिड़कियां टूटी फूटी दिखाई दे रही हैं। अमानीगंज विकासखंड के निर्विरोध ब्लाक प्रमुख व रूदौली  भाजपा विधायक रामचंद्र यादव के छोटे भाई राम प्रताप यादव ने संबंधित निर्माण एजेंसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार के मामले को उजागर करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले की जांच कराने की मांग की है। मुख्यमंत्री को दिए गए शिकायती पत्र में उन्होंने कहा है कि संबंधित निर्माण एजेंसी की जांच किसी दूसरे विभाग या एजेंसी द्वारा कराई जाए। जिससे दूध का दूध और पानी का पानी अलग हो सके।
   बताते चलें कि अमानीगंज विकासखंड मुख्यालय पर एक करोड़ 26 लाख 90 हजार रूपये लागत से विकासखंड मुख्यालय पर सभा कक्ष का निर्माण कराया गया है। जिसका उपभोग प्रमाणपत्र 30 जून 2020 को तत्कालीन खंड विकास अधिकारी द्वारा शासन को भेज दिया गया। जबकि मौके पर लगा समरसेबल बिगडा खड़ा है।शौचालय के लिए बनाए गए गड्ढे खुले हुए हैं। लाइट और पंखे लगाए ही नहीं गए हैं। खिड़कियां जर्जर अवस्था में पहुंच गई हैं।  जो छूने मात्र से ही टूट सकती हैं। ब्लाक प्रमुख के अनुसार इन भवनों में प्रवेश मुश्किल हो रहा है। ब्लाकप्रमुख द्वारा इस मामले को उठाए जाने के बाद भ्रष्टाचार में शामिल रहे अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। देखना होगा कि सत्ता पक्ष के ब्लॉक प्रमुख द्वारा अपने ही सरकार के समय में निर्मित भवनों के भ्रष्टाचार की जांच की मांग में शासन क्या कार्रवाई करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form