बस्ती, उत्तरप्रदेश,7 दिसम्बर 20
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनांतर्गत जनपद में मत्स्य पालन में वृद्धि, रोजगार सृजन तथा मत्स्य उत्पादन में उल्लेखनीय प्रगति हेतु वर्ष 2021-22 में विभिन्न योजनाओं जिसमें मत्स्य बीज हैचरी निर्माण, बायोफलाक निर्माण संवर्धन, रियारिंग यूनिट हेतु तालाब निर्माण, निजी भूमि पर तालाब निर्माण बृहद ,मध्याकार एवं लघु रिसर्कुलेटरी सिस्टम, साइकिल, मोटर साइकिल एवं थ्री व्हीलर विद आइस बॉक्स सचल मत्स्य बिक्री तथा मत्स्य आहार मिल की स्थापना हेतु आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है।
उन्होंने बताया कि विकास खंड हरैया, गौर तथा सल्टौआ गोपालपुर में 70 प्रतिशत् लक्ष्यो की पूर्ति की जाएगी। शेष 30 प्रतिशत लक्ष्यो की पूर्ति अवशेष विकास खंडों से की जाएगी। उन्होने बताया कि उक्त योजनाओं में महिला एवं अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को 60 प्रतिशत अनुदान तथा 40 प्रतिशत लाभार्थी अंश एवं सामान्य तथा पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों को 40 प्रतिशत अनुदान तथा 60 प्रातिशत लाभार्थी अंश की सुविधा प्रदान की गयी है।
उन्होंने बताया कि इन योजनाओं में चयन हेतु इच्छुक व्यक्ति विभाग की वेबसाइट Fymis.upsdc.gov.in पर दिनांक 31 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते है। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी हेतू कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण विकास भवन से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।