गन्ना पर्ची की अवधि बढ़े,विधायक रुधौली




बस्ती । रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि कड़ाके की ठंड, शीतलहर को देखते हुये गन्ना क्रय केन्द्रों पर गन्ने का सप्लाई टिकट नम्बर चार दिन की समयावधि के स्थान पर और बढाया जाय।


डीएम को भेजे पत्र में विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा है कि रूधौली क्षेत्र भ्रमण के दौरान अनेक गन्ना किसानों ने बताया कि गन्ने का सप्लाई टिकट नम्बर चार दिन की समयावधि के लिये जारी किया जा रहा है।
 इस समय भीषण शीत लहर में मानव श्रम के द्वारा चार दिनों में गन्ना तैयार कर क्रय केन्द्रों तक पहुंचाने में कठिनाई हो रही है। ऐसी स्थिति में गन्ना तौल हेतु सप्लाई टिकट समयावधि बढाने हेतु निर्देश दिया जाना आवश्यक है।
यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने एक विज्ञप्ति में दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form