संविदा के नामपर बेशिक शिक्षा में बड़ा खेल,विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र,कार्यवाई की मांग

 धायक संजय प्रताप जायसवाल ने लगाया बेसिक शिक्षा विभाग के संविदा भर्ती में मनमानी का आरोप

मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री से जांच, कार्रवाई की मांग
बस्ती ,उत्तरप्रदेश,6 दिसम्बर
 रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह को पत्र भेजकर बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय बस्ती में कार्यरत  कर्मचारियों, अधिकारियों द्वारा विभागीय होने का अनुचित लाभ उठाकर नवीन संविदा  भर्ती में अपने रिश्तेदारों की भर्ती किये जाने का आरोप लगाते हुये निष्पक्ष जांच एवं आवश्यक कार्यवाही की मांग किया है।


भेजे पत्र में विधायक संजय प्रताप ने कहा है कि नवीन संविदा भर्ती प्रकिया में  अधिकारियों, कर्मचारियों के रिश्तेदारों को ही संविदा पर लिपिक, लेखाकार एवं डी.सी. निर्माण के पदों पर पारदर्शिता को ताक पर रखकर नियुक्त किया गया है।  मांग किया है कि भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ पुनः आयोजित किया जाय। यह जानकारी विधायक के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form