सन्धिन्ध अवस्था मे मिली विवाहिता की लाश !


जौनपुर ,उत्तरप्रदेश,7 दिसम्बर 20
सरपतहां थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गयी। बताते है कि उक्त गांव निवासिनी 19 वर्शीया रोशनी   पत्नी पंकज रविवार को पूर्वाह्न   फांसी लगाकर अपनी इह लीला समाप्त कर ली।   लोगों द्वारा घटना की सूचना   पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंची  और शव को कब्जे में ले लिया, साथ हीं मृतका के मायके वालों को घटना की सूचना दी गई।
 मृतका का मायका सुलतानपुर जनपद के अखण्डनगर  थाना क्षेत्र के मरूई किशुनदासपुर  गांव में है। जानकारी के अनुसार मृतका का 06 माह पूर्व हीं पंकज के साथ प्रेम विवाह हुआ था। विवाहिता की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतका का भाई मौके पर मौजूद है,लेकिन घटना के सम्बन्ध में मायके वालों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस घटना के कारणों के विषय में जांच पड़ताल कर रही है।.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form