मैं भारत की ऐसी लैला जीसके चहेते अनेक मजनू है,देश मे !

 हैदराबाद,1 दिसम्बर

बड़बोले नेता ,एमआई एमआईएम के अध्यक्ष असिबुदिन ओबेसी ने कहा है में भारत की वह लैला हू जिसके केI मजनू है।ओबेसी हैदराबाद नगर निगम चुनाव में गृहमंत्री अमित शाह के वक्तब्य कर अपनी प्रीति क्रिया दे रहेथे।उन्होंने टीआरएस से अपनी पार्टी के गुप्त समझौते को सिरे से खारिज कर दिया।उनजोने कहा मेरा अपना Iमैन फर्ज है किसीकी बैशाखी की जरूरत मुझे नही है।इसके पूर्व योगी आदित्यनाथ व अमित शाह हैदराबाद नगर निगम पर बीजीपी प्रत्याशी के समर्थन में भाषण कर गए थे।

मेरा कोई विकल्प नही,,स्वयम में पूर्ण समर्थ हू ।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form