बस्ती/गोरखपुर 4 दिसम्बर
ध्रुव कुमार त्रिपाठी को गोरखपुर फैज़ाबाद शिक्षक निवार्चन क्षेत्र में तीसरी बार ेेतीहादिक जीत मिल गयी है, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अजय सिंह को 1 हजार से ऊपर के मतों से द्वतीय वरीयता के मतों सर हराया।ज्ञातव्य है प्रथम वरीयता के मतों से चनाव निर्णायक तो होगया था पर जीत को अपेक्षित मत द्वतीय वरीयता से ही मिल सके है।
सामान्य तौर पर ध्रुव की जीत का विश्वास उनके समर्थकों को था ,पर अजय सिक ने भी अपना दम ठीक से दिखाया, डॉ विभ्राट ने भी आपने सीमित साधनों सर उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास किया पर नाकाम रहे।उत्तर प्रदेश शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार द्विवेदी ने ध्रुव कुमार त्रिपाठी की जीत को शुचितापूर्ण शिक्षा जगत की जीत बताया है।
उन्होंने ने विश्वास ब्यक्त किया है त्रिपाठी से शिक्षा क्षेत्र में गुणात्मक सुधार की पहल के साथ शिक्षक,शिक्षणेत्तर समस्याओ का समाधान भी होगा।