भोजपुरी फिल्मों में अभिनय की नई परिभाषा गढ़ रहें हैं देव सिंह बैरी सेनुरवा में दमदार अभिनय की हो रही है तारीफ़ रिलीज होने के बाद छाया बैरी सेनुरवा का ट्रेलर

 

बस्ती, उत्तरप्रदेश,6 दिसम्बर 20

भोजपुरी सिनेमा में दमदार एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता देव सिंह नें निगेटिव रोल के जरिये भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खुद को नंबर एक की पोजीशन तक पहुंचाया है. आज के दौर में भोजपुरी फिल्मों


में बनने वाली फ़िल्में उनके बिना अधूरी सी लगती हैं. यही वजह की देव सिंह फिल्मकारों के पसंदीदा एक्टर्स की सूची में सबसे ऊपर हैं.

देव सिंह नें जहाँ निगेटिव रोल के जरिये लोगों में अपनी अलग पहचान बनाई हैं वहीँ हाल ही में रिलीज हुए उनके भोजपुरी फिल्म “बैरी सेनुरवा” नें सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस फिल्म में देव सिंह नें एक पागल के रोल में नेचुरल एक्टिंग कर दर्शकों का मन मोह लिया है. फिल्म में देव सिंह के अपोजिट काजल यादव हैं बी4यू भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए ट्रेलर में देव सिंह एक बड़े परिवार से ताल्लुकात रखतें नजर आ रहें हैं. फिल्म में काजल यादव की शादी देव सिंह से हो जाती है जिसमें फिल्माया गया इमोशन्स दर्शकों के दिल में उतर गया है. इस में देव सिंह के अलावा आदित्य ओझा,काजल यादव रिंकू भारती,सुनीता शर्मासुनीता सिंहउदय श्रीवास्तव ,राधा त्रिपाठीरोहित राज ललन सिंह खुशबू झा नजर आयेंगे.   

 

फिल्म के निर्देशक निलाभ तिवारी हैं और संगीतकार अमन श्लोक हैं. फिल्म में गीत लिखा है अरविन्द तिवारी,शेखर मधुर संतोष  पुरी नें जबकि  गायक अनु पांडेय सोहन राठोड विजय चौहान विनती सिंह साजन मिश्रा ,सोमी शैलेश हैं. फिल्म की कथा पटकथा संवाद लिखा है बदर अशरफी  सत्येन्द्र सिंह नें.  छायांकन प्रमोद पांडेय नें किया हैं और कोरियोग्राफर एंथोनी हैं. फिल्म में  कला  अंजनी तिवारी का मारधार श्रवण कुमार का व संकलन - कृष्णा मुरारी यादव हैं. इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह निलाभ तिवारी हैं वहीँ  म्यूजिकसैटेलाईट और डिजिटल पार्टनर  बी4यू है.

 

इस फिल्म के ट्रेलर को मिली सफलता से खासा उत्साहित देव सिंह नें बताया की जब मेरे पास इस फिल्म में काम करने का ऑफर आया तो मैंने बी4यू के संदीप सिंह से एक विलेन एक्टर के तौर पर इस रोल को दिए जाने को लेकर कारण पूंछा तो उन्होंने कहा की आप एक उम्दा एक्टर है और आप इस रोल के लिए सबसे फिट हैं मुझे आशा है की बैरी सेनुरवा में आपसे बढ़िया इस रोल के लिए कोई भी फिट नहीं बैठेगा. देव सिंह नें बताया की मैंने इस फिल्म में अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश की और मुझे ख़ुशी है की दर्शकों नें ट्रेलर में मेरे रोल को जम कर सराहा है. देव सिंह नें बताया की फैन्स और दर्शक मैसेज के जरिये फिल्म में किये उनके काम की जम कर तारीफ कर रहें हैं.

बतातें चलें की देव सिंह भोजपुरी सिनेमा के उन एक्टर्स में शामिल हैं जो सिर्फ अपने सम्मान को लेकर काम करते हैं. यही वजह है की वह चुनिन्दा फिल्मों में ही नजर आते हैं, जिनकी कहानी के साथ उनका रोल दमदार रहता हैं. देव सिंह के भोजपुरी के कई फिल्मों में किये कई रोल को दर्शक आज भी सराह्तें हैं. उनकी चुनिन्दा फिल्मों में मैं सेहरा बाँध कर आऊंगा, कसम पैदा करने वाले की पार्ट- 2, राजा जानी जैसी दर्जनों फ़िल्में शामिल हैं. वह भोजपुरी के साथ ही हिंदी फिल्मों व छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले क्राइम पेट्रोल दस्तक, सावधान इंडिया सहित कई धारवाहिकों में अपनें अभिनय से दर्शकों पर छाप छोड़ चुकें हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form