जल जनित बीमारियों के निजात पाने हेतु साफ,सफाई शौचालय और शुद्ध पेयजल जरूरी,कलक्टर गोरखपुर

 


गोरखपुर 29 दिसम्बर 20
जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने निर्देश दिये है कि गांव में साफ सफाई स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल के साथ ही जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाये क्योंकि अधिकांश बीमारियां


गोरखपुर 29 दिसम्बर 20। जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने निर्देश दिये है कि गांव में साफ सफाई स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल के साथ ही जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाये क्योंकि अधिकांश बीमारियां जलजमाव के कारण होती है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था से मच्छरों के पनपने से उत्पन्न होने वाली बीमारियों आदि को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी अपने अपने क्षेत्रों में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित हो। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण सचिवालय में सभी ग्राम स्तरीय कर्मी अपनी उपस्थिति दर्ज करें तथा ग्रामीण समस्याओं का निराकरण वहां बैठकर एक साथ किया जा सकता है, यह अच्छा फोरम साबित होगा तथा जूम के माध्यम से भी लाभार्थियों एवं ग्रामीणों तथा ग्राम स्तरीय कर्मियों से वार्ता की जा सकती है तथा ग्रामीण सचिवालय से सभी ग्रामीण सेवाओं को प्रदान किया जा सकता है। उन्होंने प्रत्येक ब्लाक में कम से कम एक माडल गांव विकसित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत गठित जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होंने ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन अन्तर्गत कार्य कराये जाने, जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित कराये जा रहे सामुदायिक शौचालयों का थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन किये जाने के निर्देश देते हुए अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी इन्द्रजीत सिंह सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।



 

जलजमाव के कारण होती है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था से मच्छरों के पनपने से उत्पन्न होने वाली बीमारियों आदि को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी अपने अपने क्षेत्रों में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित हो।
 उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण सचिवालय में सभी ग्राम स्तरीय कर्मी अपनी उपस्थिति दर्ज करें तथा ग्रामीण समस्याओं का निराकरण वहां बैठकर एक साथ किया जा सकता है, यह अच्छा फोरम साबित होगा तथा जूम के माध्यम से भी लाभार्थियों एवं ग्रामीणों तथा ग्राम स्तरीय कर्मियों से वार्ता की जा सकती है तथा ग्रामीण सचिवालय से सभी ग्रामीण सेवाओं को प्रदान किया जा सकता है। उन्होंने प्रत्येक ब्लाक में कम से कम एक माडल गांव विकसित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत गठित जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होंने ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन अन्तर्गत कार्य कराये जाने, जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित कराये जा रहे सामुदायिक शौचालयों का थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन किये जाने के निर्देश देते हुए अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी इन्द्रजीत सिंह सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।



 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form