जौनपुर । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर जनपद के समस्त विकास खण्डों, सहकारी समितियों में कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । विकासखण्ड करंन्जाकला के आईटीआई सिद्धिकपुर में राज्य मंत्री खेल, युवा कल्याण, एवं पंचायती राज विभाग उ0प्र0 प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी द्वारा किसानों को संबोधित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों से संवाद किया गया तथा लगभग 09 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत रुपये 2000 की किस्त हस्तांतरित की गई जिसमें से जनपद जौनपुर के 06 लाख 78 हजार 432 किसानों को प्रधानमंत्री द्वारा रू 2000 के किस्त ऑनलाइन उनके खाते में प्रेषित की गई ।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी टीवी तथा सूचना विभाग की एलईडी वैन द्वारा किसानों को दिखाया गया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकार लगातार किसानों के हित के लिए कार्य कर रही है तथा सरकार द्वारा किसाानों के लिए कई योजनाए चलाई जा रही है जिससे किसान लाभान्वित हो तथा उनकी आय मंे वृद्वि हो सके । उन्हाने कहा कि नए कृषि कानून से किसानों को अत्यंत लाभ होगा। वो अपनी फसल अपने मन मुताबिक मुनासिब दाम पर किसी को भी बेच सकते हैं।
मंत्री ने कहा कि कृषि कानून को लेकर किसानों को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है । प्रभारी मंत्री द्वारा तहसील केराकत खर्गसेनपुर निवासी तहसीलदार सिंह तथा तहसील मछलीशहर के कुंवरपुर निवासी मेवालाल यादव को मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर प्रदान किए गए। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा जनपद में सरकार द्वारा किसानों हेतु चलायी जा रही योजनाओ का लाभ किसानों तक पहुंच रहा है जिससे किसान लाभान्वित हो रहे है। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर , मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, भाजपा जिला महामंत्री सुशील मिश्र, अध्यक्ष प्रधान संघ करंजाकला सुनील यादव एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।