पीएम आवास योजना में दूसरी क़िस्त लेने के बाद भी आवास न बनाने लोगो पर आर सी जारी होगी!

 


बस्ती 31 दिसंबर 2020 
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में पहली और दुसरी किस्त लेने के बावजूद आवास न बनाने वाले लाभार्थियों को नोटिस जारी करने तथा धनराशि की वसूली करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोंश निरंजन ने डूडा के परियोजना निदेशक को निर्देशित किया है। उन्होने कहा है कि नगर पंचायत बभनान में ऐसे लाभार्थी जो प्राप्त धनराशि को हड़पने का प्रसास कर रहे है, उनको चिन्हित करते हुए एफ.आई.आर. दर्ज कराये।


उन्होने सभी पात्र लाभार्थियों को प्रथम किस्त की धनराशि एक सप्ताह में उनके खातो में ट्रान्सफर कराने का निर्देश दिया है।
 इसी प्रकार प्रथम किस्त प्राप्त लाभार्थियों को तथा दुसरी किस्त प्राप्त लाभार्थियों को तीसरी किस्त की धनराशि उनके खातो में भेजने की कार्यवाही समय से पूरी कराये।
उन्होने कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया है कि प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष प्रशिक्षण कार्य इसी वित्तीय वर्ष में पूरा कराया जाय। उन्होने शहरी आजीविका केन्द्र के संबंध में निर्देश दिया कि जेम पोर्टल के माध्यम से ही विभागों की डिमाण्ड के अनुसार कर्मचारी उपलब्ध कराया जाय।
उन्होने निर्देश दिया है कि बड़ती हुयी ठण्ड को देखकर कोई व्यक्ति सड़क या पटरी पर सोया हो तो उसे आश्रय गृह मिश्रौलिया भेजवाया जाय। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि आश्रयगृह के संचालक रामकिशोर का मोबाइल नम्बर 9890819267 है। कोई भी निराश्रित व्यक्ति सेल्टर होम में आश्रय लेने के लिए इस मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form