लुम्बिनी,नेपाल,10 दिसम्बर 20कोरोना काल में नेपाल में फर्जी तरीके से भारतीय कार्ड बनाने की खबर सामने आई है। यहां पर बुधावर को भारत में प्रवेश करने के लिए बनबसा,तोलियहव,बढ़नी,ककरहवा, ल्यम्बिनी सीमा पर नेपाली नगारिकों की लंबी कतार देखी गई है। इसके बाद टनकपुर के एसडीएम ऑफिसर हिमांशु कफाल्टिया ने कहा कि बनबसा सीमा के माध्यम से भारत में आने के लिए बहुत से नेपाली नागरिक भारतीय आधार कार्ड बना रहे हैं जो सुरक्षा जोखिम पैदा कर सकता है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में ज्यादातर नेपाली लोगों के आधार कार्ड की सुरक्षा का विषय सामने आया है हाबता दें कि भारत में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान 25 मार्च को भारत-नेपाल से जुड़ने वाले सभी बॉर्डर को सबसे पहले बंद करने का एलान किया गया था। कौटिल्य वार्ता से बात करते हुए प्रभात शुक्ल ने बताया कि कोरोना काल में भारतीय बॉर्डर से जुड़ा सुरक्षा मुद्दे को ध्यान में रखते हुए आब्रजन होरहै ।
नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे सभी लोगों के पहचान पत्र के साथ देखना कठिन है। ठेकेदार ओर सोर्स केI मिली भगत से कार्ड बन रहे हैं ।पूछने पर भारत सीमा में आधार कार्ड दिखाकर भारत प्रवेश होरहाहै । शुक्ल ने बताया कि नेपाल में काफी संख्या में लोग अपना आधार कार्ड दिखा कर भारत में प्रवेश कर रहे हैं।
कही रोहिगिंया की तर्ज पर यह भी साजिश का परिणाम तो नही ?