सुमंगला योजना में पर्याप्त आवेदन न आनेसे कलक्टर नाराज !

 


बस्ती 29 दिसंबर 2020 
, कन्या सुमंगला योजना में पात्र लाभार्थियों से पर्याप्त संख्या में आवेदन न प्राप्त होने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने असंतोष व्यक्त किया है। विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि जिला प्रदेश में 31वे स्थान पर है, जो कि ठीक नही है। उन्होने सीएमओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को जनवरी माह में एक हजार नये आवेदन कराने का निर्देश दिया है। उन्होने सभी

बीडीओ को निर्देश दिया कि 403 आवेदन पत्रों का सत्यापन रिपोर्ट 03 दिन में उपलब्ध कराये। कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि योजना में 24000 के लक्ष्य के सापेक्ष 6830 आवेदन मिले है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि श्रम विभाग में संचालित योजनाओं-आवास योजना, पुत्री विवाह तथा मृत्यु एवं दिव्यांगता के मामलों में सभी बीडीओ पर्याप्त आवेदन पत्र विभाग को भेजवाये। उन्होने प्रत्येक ब्लाक में एक हजार मनरेगा मजदूरों का पंजीकरण कराने का निर्देश दिया है। जनसुविधा केन्द्र द्वारा श्रमिको का निःशुल्क पंजीकरण किया जाता है। उन्होने नगर क्षेत्र में श्रमिको के आश्रय स्थल के लिए भूमि चयन के लिए एसडीएम सदर को निर्देश दिया है।
उन्होने सेवायोजन पोर्टल पर सभी रोजगार प्राप्त व्यक्तियों का डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया है। उन्होने समीक्षा में पाया कि 15 दिन के अभियान में मनरेगा मजदूरों का इस पोर्टल पर 2816 से बढकर 11686 हो गया है। जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि 20 हजार मनरेगा मजदूरों का पोर्टल पर रजिस्टेªशन कराये। उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य, सूक्ष्म, लधु एंव मध्यम उद्यमी, खादी ग्रामोद्योग, कौशल विकास, ग्राम्य विकास एवं अन्य विभागों को निर्देश दिया है कि इस वित्तीय वर्ष सेवायोजित नये एंव नवीनीकृत संविदा कर्मी का डाटा सेवा योजना पोर्टल पर एक सप्ताह में अपलोड कराये।
जिलाधिकारी ने अल्पसंख्यक एंव पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को निर्देश दिया कि पुत्री विवाह योजना में पात्र जोड़ो का चयन पूरा करें। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि निजी शिक्षण संस्थाओं द्वारा छात्रवृत्ति के लिए रजिस्टेªशन नही कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने डीआईओएस को निर्देश दिया है कि बैठक करके रजिस्टेªशन कराये ताकि वहाॅ के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ मिल सकें।
जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि दिव्यांगजन के लिए बनने वाले यूनिक आई कार्ड बनाने में तेजी लाये। उनके बेवसाइट पर 2269 फार्म लम्बित पड़े है। इसके अलावा 12284 लाभार्थी पेंशन पाते है। जिले में कुल 45584 दिव्यांग है, जिनका यूनिक कार्ड बनना है।
उन्होने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया है कि 50-50 दिव्यांग जिनकी दिव्यांगता ठीक करने के लिए करेक्टिव सर्जरी कराना है, चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराये। उप निदेशक दिव्यांगता अनूप कुमार ने बताया कि 03 कैम्प लगाने के बाद कुल 135 दिव्यांग चिन्हित हो पाये है। बैठक में पीडी आरपी सिंह, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवातस्व, सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता, डाॅ0 बृजभूषण मौर्या, जगदीश शुक्ला, सावित्री देवी, इन्द्रपाल सिंह, सभी खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form