मिल्कीपुर,अयोध्या
मिल्कीपुर ब्लॉक के ग्राम खिहारन में कृषि विभाग की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया गया।गांव के पंचायत भवन पर आयोजित किसान गोष्ठी में मिल्कीपुर के सहायक विकास अधिकारी (कृषि) अर्जुन प्रसाद ने खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि खेतों में जैविक खाद का इस्तेमाल किसान भाई जरूर करें एवं मृदा परीक्षण के उपरांत ही संस्तुति के आधार पर उर्वरकों का प्रयोग करें। ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने कहा कि किसान सम्मान निधि में व्याप्त त्रुटियों को समय-समय पर कैंप लगाकर ठीक किया जा रहा है। आज गोष्ठी में भी किसान भाई त्रुटियों को दूर करा सकते हैं। साथ ही मिल्कीपुर राजकीय कृषि बीज गोदाम पर उपलब्ध यंत्रों के उपलब्धता बताते हुए कहा कि स्प्रे मशीन, लपेटा पाइप, त्रिपाल पर सरकार 50% का अनुदान दे रही है।मिल्कीपुर कृषि रक्षा इकाई प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि किसानों की मिट्टी में कार्बन की मात्रा .8 प्रतिशत होनी चाहिए। वह घटकर .2 प्रतिशत पर आ गई है। जिससे उपज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
किसान भाई गोदाम से जिप्सम खाद का उपयोग कर भूमि उर्वरता का सुधार कर सकते हैं।अखिलेश कुमार ने तिलहनी फसलों में सल्फर के उपयोग को बढ़ावा देने की बात बताई। सहायक तकनीकी प्रबंधक आभास श्रीवास्तव ने आत्मा योजना के बारे में किसानों को बताया। हल्का लेखपाल अशोक मिश्रा ने किसानों से पराली न जलाने की अपील करते हुए कहा कि किसान भाई पराली का इस्तेमाल जैविक खाद के रूप में करें।प्रगतिशील किसान सभाराज मौर्या ने किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलने की शिकायत मंचासीन अधिकारियों से किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर सिंह एवं अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र यादव ने किया। किसान गोष्ठी में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान राजकुमार यादव, पंचायत सचिव अविनाश चतुर्वेदी, राजेश चौधरी, रज्जब अली, इंद्रजीत बीडीसी, सुरेश कुमार यादव, खुशीराम मौर्या, सूरज मौर्या, रेनू प्रजापति, गायत्री देवी, संतोष कुमारी, सावित्री देवी, कौशल्या,फूलमती,राम धीरज पाठक, रमेश कुमार,अनिल कुमार,मनीराम, चंद्रपाल मौर्य,अनंतराम मौर्या, धर्मराज, अब्दुल करीम, मोहनलाल, द्वारिका प्रसाद, मोहम्मद वारिस, सेवक गोविंद कुमार पाल, कर्मडांडा के मुलायम सिंह यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।