बस्ती, 24 दिसम्बरः
थैलेसेमिया से पीड़ित 2 वर्षीय मासूम फरहान का हीमोग्लोबिन 3 ग्राम हो गया था। उसका लखनऊ के पीजीआई में इलाज चल रहा है। उसे हर 15 दिन पर ब्लड की जरूरत होती है। परिजनों के लिये इसकर व्यवस्था कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा था। जिला अस्पताल स्थित रक्तकोष के बीसीटी वी वाहन के चालक अभिषेक सिंह ने रक्तदान करके फरहान को जीवन दान दिया। उनकी चहुंओर सराहना हो रही है।
जिला अस्पताल में तैनात एसआईसी श्रीमती आर पाण्डेय ने उनको सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रक्तकोष के मेडिकल ऑफिसर डॉ दीपक श्रीवास्तव एवं ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव एसएलटी, भानु यादव एलटी, डा. रामजी सोनी, इमरान, पुष्कर सिंह, कीर्ति आनंद, अंजू सिंह, अनुराधा सिंह आदि उपस्थित रहे। सभी ने कहा अभिषेक सिंह जैसे लोग समाज की जरूरत हैं, उन्हे हर सतर से प्रोत्साहित किया जाना चाहिये.