जौनपुर,उत्तरप्रदेश,7 दिसम्बर 20
जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के असबरनपुर गांव के पास रविवार को सुबह बस और बोलरो की भिड़ंत में बोलेरो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 52 वर्षीय रामलाल सरोज निवासी ऊदपुर,60 वर्षीय जवाहिर प्रसाद सरोज निवासी डिंगुरपुर तथा 50 वर्षीय संजय पंडित निवासी कोतवालपुर शामिल हैं। इसके साथ ही 36 वर्षीय अतुल सरोज ,50 वर्षीय मजीद 55 वर्षीय रामजीत सरोज निवासी तरियारी सेहमलपुर गंभीर रूप से घायल हैं। इन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया है।
हृदय विदारक
एक बालक भी जख्मी है, उसे पास के अनमोल हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताते है कि जलालपुर के तरियारी, सेहमलपुर गांव से बोलरो चालक अतुल सरोज के भाई शैलेन्द्र सरोज की बरात वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के बौराहा गांव शनिवार को गई थी। जहां से सुबह साढ़े सात बजे बरात लौट रही थी कि बोलरो में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलरो अपना ट्रैक छोड़कर दाहिने तरफ दूसरे ट्रैक पर जा गिरी। वहीं प्राइवेट बस का आगे का शीशा टूट गया है। बस चालक दुर्घटना के बाद भाग निकला। दुर्घटना के बाद आसपास के गांव से मौके पर सैकड़ों की भीड़ जुट गई थी। मृतकों में रामलाल सरोज दूल्हा शैलेन्द्र का मामा तथा जवाहिर सरोज मौसा आदि शामिल हैं। घटना स्थल पर थानाध्यक्ष समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई थी।