बस्ती 02 दिसम्बर 2020 ,उत्तरप्रदेश
, देर रात में रोडवेज से बस्ती आने वाले यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए नगरपालिका बस्ती के सौजन्य से लगभग एक दर्जन बेड वाले रैन बसेरा की व्यवस्था रोडवेज परिसर में की गयी है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मंगलवार की शाम फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होने रैन बसेरा के नियमित साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया। सहायक प्रबन्धक रोडवेज आरपी सिंह ने बताया है कि इस रैन बसेरा में एक दर्जन बेड की व्यवस्था की गयी है।
इसके अलावा पेयजल, अलाव की नियमित व्यवस्था रहेगी कोई भी यात्री यहाॅ पर निःशुल्क ठहर सकेंगा। इस अवसर पर रोडवेज के कर्मचारीगण एवं यात्री उपस्थित रहे।