बस्ती, उत्तरप्रदेश,15 दिसम्बर 20 मंगलवार को विकास भवन स्थित सदर विधायक दयाराम चौधरी के आवास पर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 70 वीं पुण्यतिथि विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल के संयोजन में मनाई गई। राजकुमार शुक्ला ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आजाद भारत के पहले गृहमंत्री थे स्वतंत्रता की लड़ाई में उनका महत्वपूर्ण योगदान था जिसके कारण उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है। मीडिया प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल एक ऐसे अद्वितीय राष्ट्रभक्त राजनेता थे जिन्होंने सैकड़ों रियासतों को एकजुट कर भारत को एकता के सूत्र में पिरोया। उनका पूरा जीवन देश सेवा को समर्पित रहा। उनके दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे।