बस्ती 21 दिसम्बर चौधरी चरण सिंह की जयंती के पूर्व संध्या पर सिद्धार्थ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा प्रेस क्लब बस्ती में किसानों, कृषि विशेषज्ञों, कृषि वैज्ञानिकों व कृषि पत्रकारों के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया . जिसके मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ राघवेन्द्र विक्रम सिंह नें कहा कि किसानों को समृद्ध बनाने में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का बहुत बड़ा योगदान था. उन्होंने किसानों से कहा कि पूरे उद्यमी मन से काम करें तो आज भी खेती में घाटा नहीं हो सकता। उन्होंने खेतों की मेड़बंदी और जल संचयन पर भी जोर दिया.
किसानों के आय संवर्धन के लिए एफपीओ की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा की एफपीओ किसानों के उपज के मार्केटिंग में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें हैं ऐसे में बस्ती जनपद में इस तरह की शुरुआत एक अच्छी पहल है.
कृषि विभाग के वरिष्ठ सहायक संकट हरण पाण्डेय नें किसानों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी. उद्यान निरीक्षक राम विनोद मौर्य नें उद्यान विभाग द्वारा किसानों और एफपीओ के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला . सी ए अजीत कुमार चौधरी नें एफपीओ गठन के प्रक्रिया पर प्रकाश डाला. प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय नें कृषि पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला. डॉ नवीन सिंह नें किसानों को आय बढ़ाने के टिप्स दिया.
इस मौके पर 30 किसानों को सम्मानित किया गया. जिसमें आज्ञा राम वर्मा, राममूर्ति मिश्रा, वृजेंद्र बहादुर पाल, अरविन्द बहादुर पाल, अहमद अली, परमानन्द सिंह, बृजेश कुमार शुक्ल, योगेन्द्र सिंह, बसंत लाल चौधरी, राजेंद्र सिंह, शोभित मिश्र, नवजोत सिंह
, राम मोहन पाल, अवधेश पाण्डेय, कौशल किशोर सिंह को खेती में नवाचार के लिए सम्मानित किया गया. इसके अलावा कृषि पत्रकारिता के लिए विनोद उपाध्याय, संदीप गोयल, धर्मेन्द्र पाण्डेय, जीतेन्द्र कौशल सिंह, जय प्रकाश उपाध्याय, सद्दाम हुसैन, राजेश पाण्डेय, अनुराग श्रीवास्तव, देवेन्द्र पाण्डेय, अंकुर श्रीवास्तव, को सम्मानित किया गया. इस मौके पर पंकज त्रिपाटी,बृहस्पति कुमार पाण्डेय, आलोक पाण्डेय, सचिन्द्र शुक्ल, राम सूरत सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे