अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में गरीबों में किया कम्बल का वितरण सड़क से सदन तक गरीबों के पक्ष में थे अटल जी-आशीष

 


बस्ती
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिन अवसर पर गुरूवार को दीन उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान एवं सामाजिक समरसता संगठन की ओर से पंकज टाकीज के निकट अति विपन्न परिवारों में कम्बल का वितरण किया गया।


दीन उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कवि, पत्रकार, राजनीतिज्ञ के साथ ही अटल जी भावुक और संवेदनशील व्यक्ति थे। उन्होने सदैव सड़क से सदन तक गरीबों के पक्ष को मजबूती से रखा। उनके जन्म दिन पर गरीबों में कम्बल वितरण से आत्मिक संतुष्टि मिली है। कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल जी ने संकट के कठिन समय में साहस नहीं खोया और अपने सिद्धान्तों के प्रति अड़िग रहे।
 उन्होने अन्त्योदय के प्रति सदैव  मार्ग दर्शन किया।
प्रतिष्ठान के उपाध्यक्ष विनोद शुक्ल ने कहा कि कडाके की ठंड में ठिठुर रहे लोगों की सेवा अटल जी जैसे महान व्यक्तित्व के प्रति सच्चे अर्थो में श्रद्धा सुमन है।
कम्बल वितरण के दौरान मुख्य रूप से राजेन्द्र सिंह,  डा. अजीत प्रताप सिंह, राम विनय पाण्डेय, डा. शैलेन्द्र त्रिपाठी, मयंक श्रीवास्तव, मनीष दूबे, एजाज अहमद, टिकोरीलील आदि ने योगदान दिया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form