आधी रात के बाद जोभी प्रधान/सचिव धन आहरण करेगे उनके विरुद्ध कार्रवाई तय.

 


बस्ती 25 दिसंबर
, जिले के समस्त ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधानांे का कार्यकाल समाप्त होने के कारण 25 दिसम्बर की रात 12.00 बजे से कोई भी ग्राम प्रधान किसी प्रकार को कोई भुगतान नही कर सकेंगे। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। डीपीआरओ, सभी बीडीओ तथा सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को भेजे गये निर्देश में उन्होने कहा है कि ग्राम पंचायतों को आवंटित धनराशि का ई-ग्राम स्वराज-पी0एफ0एम0एस0 एकीकृत प्रणाली के माध्यम से ग्राम प्रधानांे को चेकर के रूप मंे अधिकृत किया गया था।
उन्होने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों का डी0एस0सी0 ई-ग्राम स्वराज पर 25 दिसम्बर की रात 12.00 बजे से अनरजिस्टर्ड कर दिया गया है। सभी अधिकारी सुनिश्चित करे कि ग्राम प्रधान का डी0एस0सी0 समय से अनरजिस्टर्ड हो जाय तथा शासन द्वारा नामित चेकर की डी0एस0सी0 ई-ग्राम स्वराज पर रजिस्टर्ड हो जाय। इसका उल्लंघन पाये जाने पर संबंधित ग्राम पंचायत सचिव तथा सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form