मिल्कीपुर, अयोध्या।
छह दिसंबर बाबरी विध्वंस को लेकर ग्रामीण अंचलों में भी विशेष निगरानी और सतर्कता बरती जा रही है। हैरिंग्टनगंज में चौकी प्रभारी राजेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल ने संवेदनशील स्थलों पर पुलिस व पीएसी बल के साथ लगातार गश्त की। इसी के साथ ही इनायतनगर थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर कोतवाल विजय सेन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गश्त किया। पुलिस ने जगह-जगह गाड़ियों की चेकिंग भी की।क्षेत्र में जहाँ मस्जिद वाले इलाके में विशेष सतर्कता बरती गई। इस बार सतर्कता इसलिए भी ज्यादा दिखी क्योंकि कोर्ट का राममंदिर निर्माण के फैसले का यह प्रथम वर्ष था।
हैंरिंग्टनगंज पुलिस चौकी प्रभारी राजेश मिश्रा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी धार्मिक अनुष्ठान नहीं किया जायेगा।न किसी समुदाय को शौर्य दिवस मनाने की इजाजत है और न ही किसी को योमें गम मनाने दिया जायेगा।सभी समुदाय के लोग मिलकर शादी विवाह के कार्यक्रमों को सोशल डिस्टेसिंग के साथ कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मनायें।किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी।