चित्रांश क्लब अध्यक्ष सत्येन्द ने गरीबों में किया कम्बल का वितरण

 



बस्ती, वशिष्ठनगर, भारत,21 दिसम्बर
बस्ती क्लब अध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव ने पात्र गरीबों में 50 कम्बल का वितरण कर अपने जन्म दिन की खुशियों को साझा किया। देर रात में कम्बल लेकर निकले क्लब पदाधिकारियों को परिजनों को जो भी गरीब ठंड से ठिठुरता मिला उन्हें कम्बल भेंट कर आगे बढते रहे।


सत्येन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि गरीबों की सेवा से बड़ा संसार में कोई धर्म नहीं है। कडाके की ठंड के बीच जितना संभव हो सके सम्पन्न लोगों को स्वयं पहल कर सेवा करनी होगी जिससे किसी की मौत ठंड से न होने पाये। कम्बल वितरण में मुख्य रूप से जगदीश प्रसाद श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव, मोनिका श्रीवास्तव, ऐश्वर्य, उपेन्द्र श्रीवास्तव, अश्विनी श्रीवास्तव, राजेश चित्रगुप्त, आदर्श श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव आदि ने योगदान दिया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form