बस्ती, उत्तर प्रदेश 5 दिसंबर 2020
पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज समय करीब दिन के 11.05 बजे थाना क्षेत्र के भानपुर स्थित बैंक आफ बड़ौदा एटीएम कक्ष के पास रेकी कर एटीएम से हेराफेरी व जालसाजी कर पैसा उड़ाने वाले अन्तर्रजनपदीय गिरोह के दो अभियुक्तों को मय 36 अदद एटीएम विभिन्न बैंको के व एक मोटर साइकिल अपाची के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सोनहा पर मु0अ0सं0 298/2020 धारा 411/420/467/468/471 भा0द0सं0 पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवर हेमन्त जायसवाल उर्फ छोटू S/O राधेश्याम जायसवाल उर्फ अदालत R/O भटहा जंगल चौधरिया थाना गौर जनपद बस्ती।
धर्मेन्द्र चौधरी (कन्नौजिया) S/O जयराम चौधरी R/O महरा गौरा थाना छपिया जनपद गोण्डा।
अभियुक्तों के पास से बरामद सामानों की सूची
-36 अदद एटीएम विभिन्न बैंको के
- एक मोटर साइकिल अपाची UP 58-CX-6516
अपराधिक इतिहास अभियुक्त हेमन्त जायसवाल उर्फ छोटू S/O राधेश्याम जायसवाल उर्फ अदालत
. मु0अ0सं0 920/17 धारा 392 IPC थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्वार्थनगर।
मु0अ0सं0 1403/17 धारा 392/427 IPC थाना डुमरियागंज जनपद सिद्वार्थनगर।. मु0अ0सं0 2028/17 धारा 392/379/420 IPC व 66 IT Act थाना इटवा जनपद सिद्वार्थनगर।
मु0अ0सं0 2426/17 धारा 417/420 भा0द0सं0 66 IT Act थाना बांसी जनपद सिद्वार्थनगर। मु0अ0सं0 2803/17 धारा 379/420 IPC व 66 IT Act थाना बांसी जनपद सिद्वार्थनगर।
. मु0अ0सं0 84/18 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना डुमरियागंज जनपद सिद्वार्थनगर।
प्रभारी निरीक्षक सोनहा मय हमराहीयान के क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त ,हेमन्त जायसवाल उर्फ छोटू S/O राधेश्याम जायसवाल उर्फ अदालत R/O भटहा जंगल चौधरिया थाना गौर जनपद बस्ती
धर्मेन्द्र चौधरी (कन्नौजिया) S/O जयराम चौधरी R/O महरा गौरा थाना छपिया जनपद गोण्डा को भानपुर स्थित बैंक आफ बड़ौदा एटीएम कक्ष के पास धोखाधड़ी करके एटीएम से पैसा निकालने की रेकी करते हुए समय करीब दिन के 11.05 बजे गिरफ्तार किया गया। उनके पास से चोरी व हेराफेरी किये गये विभिन्न बैंको के 36 एटीएम कार्ड व एक अदद मो0सा0 अपाची व एक अदद मोबाइल बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि इस तरह की घटना हम लोग डुमरियागंज, बांसी, इटवा तथा बस्ती के विभिन्न एटीएम कक्षों में भोले भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करके एटीएम कार्ड की हेराफेरी करके रुपया निकाले है आज हम लोग उक्त घटना कारित करने हेतु भानपुर स्थित बैंक आफ बड़ौदा एटीएम कक्ष के पास रेकी कर रहे थे कि पकड़ लिये गये ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
प्रभारी निरीक्षक सोनहा श्री अटल बिहारी ठाकुर।
हे0का0 इन्द्रजीत पाण्डेय,का0 सौरभ कुमार गौतम,म0का0 खुशबू सिंह थाना सोनहा जनपद