लखनऊ,उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ले में परिवार के साथ सो रही युवती पर शनिवार तड़के उसके जीजा सिराज उर्फ सिराजुद्दीन ने तेजाब डालकर चेहरा जला दिया। युवती की दो माह बाद शादी होनी थी। पीड़िता के चीखने-चिल्लाने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। गंभीर हालत होने पर युवती को गाजियाबाद और फिर दिल्ली रेफर कर दिया गया। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मेरठ निवासी सिराज को गिरफ्तार कर लिया।
मुरादनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ले में एक व्यक्ति अपनी पत्नी, पांच बेटियों और दो बेटों के साथ रहता है। उसकी पत्नी अपनी बेटियों व एक बेटे के साथ सो रही थी। शनिवार तड़के करीब 3:30 बजे अचानक एक बेटी जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगी। परिजनों ने उसे देखा तो होश उड़ गये। उसके चेहरे पर तेजाब डला चेहरे के साथ-साथ चारपाई के कपड़े भी जल गए थे। परिजन पीड़िता को लेकर अस्पताल जाने लगे, लेकिन गेट पर पहुंचे तो वह बाहर से बंद मिला। इसके बाद परिवार के लोगों में भी चीख पुकार मच गई। युवती पर एसिड अटैक की सूचना मिलते ही पुलिस में अफरातफरी मच गई।
मुरादनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ले में एक व्यक्ति अपनी पत्नी, पांच बेटियों और दो बेटों के साथ रहता है। उसकी पत्नी अपनी बेटियों व एक बेटे के साथ सो रही थी। शनिवार तड़के करीब 3:30 बजे अचानक एक बेटी जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगी। परिजनों ने उसे देखा तो होश उड़ गये। उसके चेहरे पर तेजाब डला चेहरे के साथ-साथ चारपाई के कपड़े भी जल गए थे। परिजन पीड़िता को लेकर अस्पताल जाने लगे, लेकिन गेट पर पहुंचे तो वह बाहर से बंद मिला। इसके बाद परिवार के लोगों में भी चीख पुकार मच गई। युवती पर एसिड अटैक की सूचना मिलते ही पुलिस में अफरातफरी मच गई।
शादी के लिए दबाव बना रहा था जीजा
छह साल पहले सिराज की शादी युवती की बड़ी बहन से हुई थी। आरोपी के युवती से संबंध बन गए और वह शादी के लिए दबाव बना रहा था। पुलिस के मुताबिक सिराज की पत्नी के बच्चे नहीं हो सकते थे। इसलिए उसने साली से शादी का मन बना लिया। वहीं, साली के मेरठ में एक अन्य युवक से प्रेम संबंध हो गए।
कुछ दिन बाद युवती की शादी हापुड़ में तय हो गई। जिसे लेकर आरोपी जीजा बौखला गया। उसने बदला लेने के लिए युवती पर तेजाब डाल दिया। सिराज गाड़ी चलाता है और शुक्रवार रात दिल्ली से लौटते वकत वह अपनी ससुराल पहुंचा। वहां उसने घर में घुसकर तेजाब फेंक दिया।