फुटपाथ से मार्ट तक गर्म कपड़ों की खरीदारी तेज

 



जौनपुर
 सर्दी सर्दी के जोर पकड़ते ही बाजार में भीड़ जुटने लगी है। इन दिनों गर्म कपड़ों का बाजार पूरी तरह से गरमाया हुआ है। लोग ब्राडेंड कपड़े पसंद कर रहे हैं। दुकानदारों ने भी स्टॉक मंगवा दिया है। खरीदारी बढ़ने से दुकानदारों के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं। सर्दी में शहर के बाजार गर्म कपड़ों से सज चुके हैं। नगर के बाजारों में जगह जगह कपड़ों की दुकानों पर गर्म कपड़े दिखाई दे रहे है। जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती जा रही है, ठीक वैसे ही शहर के बाजारों में गर्म कपड़ों की डिमांड बढ़ती जा रही है। जिसके चलते शहर के बाजारों में जगह-जगह दुकानों पर गर्म कपड़े जैसे जर्सी, स्वेटर, जैकेट, कार्डिगन, कम्बल आदि नजर आ रहे है। जहां बाजारों में बच्चों के ऊनी वस्त्र, महिलाओ के गर्म सूट, पुरूषों के लिए जर्सी, जैकेट आदि गर्म कपड़ों से बाजार सजा हुआ है। वहीं बच्चों, महिलाओं और पुरूषों में गर्म कपड़ों की खरीदारी को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है।
 बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को देखते हुए गर्म कपड़ों का व्यवसाय करने वाले व्यापारियों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है। नगर की सड़कों पर जगह-जगह गर्म कपड़ों की सेल भी देखी जा सकती है। बाजारों में नई नई वैरायटी के डिजाइनर गर्म कपड़े उपलब्ध है। ग्राहक बाजारों में जमकर गर्म कपड़ों की खरीदारी कर रहे है।  ठंड के समय में उपयोग में लाए जाने वाले मौजा, टोपी, स्वेटर, जैकेट, मफलर, शॉल आदि से बाजार पटी है। हर तबके के लोगों की पसंद और सामथ्र्य के मुताबिक बाजार में गरम कपड़े उपलब्ध हैं। जिसकी जमकर खरीदारी चल रही है। बाजार के मार्ट, मॉल और शोरूम भी गरम कपड़े से सजे-संवरे हैं। इन मार्ट, मॉल और शोरूम में कम कीमत से लेकर अधिक कीमत तक के गरम कपड़े मौजूद हैं। विभिन्न कंपनियों के कोर्ट-पैंट भी शोरूम वालों ने उपलब्ध कराए हुए हैं। नतीजा है कि फुटपाथ से लेकर मार्ट और 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form