सिपाही ने अपने ही कप्तान व थानेदार को जान से मारने की धमकी दिया,अब बर्खास्त !

बस्ती, उत्तर,प्रदेश12 दिसम्बर20

दुस्साहस !बस्ती जनपद में एक अजीब तरह का मामला प्रकाश में आया है जहां कप्तानगंज थाने में तैनात सिपाही दिग्विजय राय में अपने ही कप्तान के खिलाफ वीडियो यूट्यूब बनाकर उनके मारने और हत्या तक की धमकी दे डाली है । इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए पुलिस कप्तान श्री मीणा ने उस पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर दिया है ।अनुशासनहीनता के आरोप में कप्तानगंज थाने के निलंबित सिपाही दिग्विजय राय ने गुरुवार को देर रात फेसबुक पर हेमराज मीणा व थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे सहित सात पुलिसकर्मियों को जान से मारने के लिए लाइव प्रसारण कर दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक रविविंद कुमार सिंह ने पिछले दिनों एक आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने के मामले को उन्होंने अनुशासनहीनता मानते हुए कप्तानगंज के सिपाही दिग्विजय राय पुत्र जितेन्द्र निवासी जिला कुशीनगर को निलंबित किया था  3 और 4 दिसंबर को इस की ओर से पुलिस लाइन में भी  दुव्यवहार किया गया था और अधिकारियों के खिलाफ टिप्प्णी भी  किया था ।

इसने इंटरनेट पर वीडियो अपलोड किया जिससे आपत्तिजनक बातें कहीं , सिपाही के घरवालों को बुलाकर समझने के बाद उसे समझा-बुझाकर रवाना कर दिया गया था फिर 9 और 10 दिसंबर को वापस आने के बाद आरोपी सिपाही ने पुलिस लाइन में जाकर के हंगामा खड़ा कर दिया और कुर्सियां तोड़ डाली ।इसके बाद अमर्यादित आचरण पर उतारु हो गया और अमर्यादित पोस्ट भी डाली।

 इसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए इस को बर्खास्त कर दिया पुलिसकर्मी के इस असाधारण कृत्य कीसर्वत्र  चर्चा हो रही है ,जिसके संरक्षण में काम करना है उसी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी! ?

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form